
मेघालय के श्रमिक खदान में खुदाई के दौरान 6 मजदूरों की मौत
झारखंड के कोडरमा के खदान में हुए घटना के बाद शुक्रवार शाम मेघालय के पूर्वी जयंतिया इलाके के एक खदान दुर्घटना घटित हो गई, जिसमें छह लोगों की मौत हो गई। यह घटना जिले के सरकरी और रेयम्बई गांवों के निकट एक खनन स्थल पर हुई जहाँ श्रमिक खदान में गड्ढा खोद रहे थे तो अचानक यांत्रिक ढांचा ध्वस्त हो गया। इसके बाद कई मजदूर गड्ढे में गिर गये। इस दुर्घटना में मारे गए छह लोगों में से पांच की पहचान की गई है जिसमें ज्यादातर असम के रहने वाले थे और यहाँ मजदुरी करने आये थें।