
पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में घने कोहरे से भीषण सड़क हादसा, 13 की मौत कई घायल

पश्चिम बंगाल मे मंगलवार देर रात जलपाईगुड़ी जिले के धूपगुड़ी शहर में घने कोहरे के कारण एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में 13 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए हैं। घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सभी लोग किसी विवाह समारोह में शामिल होने के बाद अपने घर लौट रहे थे।
बताया जा रहा है कि जलपाईगुड़ी के धूपगुड़ी में मंगलवार देर रात एक डंपर यहां के मयनातली के रास्ते कहीं जा रहा था। इसी दौरान लो विजिबिलिटी के चलते इस डंपर ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। हादसे के बाद डंपर पलट गया और इसकी चपेट में आने से 13 लोगों की मौत हो गई। जबकि 18 से अधिक लोग घायल हो गए, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।इस मामले में ट्रक ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है।