
आज छह देशों को कोरोना वैक्सीन भेजेगा भारत

भारत में कोरोना वैक्सीन के पहले चरण के बाद अब भारत भूटान, मालदीव, बांग्लादेश, नेपाल, म्यांमार और सेशल्स को कोरोना वायरस महामारी से निपटने के लिए वैक्सीन उपलब्ध करायेगा।
पीएम मोदी ने अपने ट्वीट में यह खुशी जाहिर करते हुए यह कहा है की भारत वैश्विक समुदाय की स्वास्थ्य जरूरतों को पूरा करने के लिए ‘दीर्घकालिक भागीदार’ बनकर बेहद गौरवान्वित महसूस कर रहा है। कई देशों को वैक्सीन की सप्लाई बुधवार से शुरू कर दी जाएगी और आने वाले दिनों में इसमें और नाम जुड़ जाएंगे।
बता दें कि आने वाले दिनों में भारत इन छः देशों को वैक्सीन देने के बाद श्रीलंका अफगानिस्तान और मॉरीशस को भी कोरोना वैक्सीन उपलब्ध करायेगा।