मुरादाबाद अस्पताल वार्ड बॉय की मौत का हुआ खुलासा,कोरोना वैक्सीन से नहीं बल्कि हार्ट अटैक से हुई थी मौत
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिला अस्पताल में तैनात वार्ड ब्वॉय महिपाल सिंह की कोरोना वैक्सीन लेने के बाद हुई मौत के कारणों का खुलासा हो गया है।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट में यह साफ हो गया है कि महिपाल सिंह की मौत कोरोना के वैक्सीन के दुष्प्रभाव से नहीं बल्कि दिल का दौरा पड़ने और सेप्टिसेमिक शॉक के चलते हुई थी।
बता दें की मुरादाबाद जिला अस्पताल के वार्ड ब्वॉय महिपाल सिंह की रविवार को अचानक तबीयत खराब हो गई थी। परिजन उन्हें जिला अस्पताल लेकर पहुंचे थे, जहां परीक्षण के बाद डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था। परिजनों का आरोप था कि महिपाल सिंह ने शनिवार को कोरोना का टीका लगवाया था जिसके बाद उनकी मौत हो गई