Delhi set to reopen the school for Classes 10th and 12th from Today
राजधानी में आज से खुलेंगे 10वीं और 12वीं की स्कूलें

बीते 10 महीनों से कोरोना महामारी की वजह से बंद दिल्ली के स्कूल आज से दसवीं और बारहवीं के बच्चों के लिए खुल जाएंगे। विद्यालयों में बच्चों को भेजने के लिए 60 से 80 फीसदी अभिभावकों ने अपनी मंजूरी दे दी है जिसके बाद विद्यालयों को खोला जा रहा है। आज से खुलने वाले विद्यालयों में एक क्लासेस को दो ग्रुप में बांटा गया है जिससे एक बार में 10 से 15 बच्चे एक कक्षा में बैठेंगे।
आज से खुलने वाले स्कूलों में फ़िलहाल असबेंली नहीं होगी, और न ही कैंटीन खोले जायेंगे। इसके अलावा स्कूल प्रशासन फिलहाल परिवहन की भी सुविधा नहीं देगा।