Two Coaches of Amritsar to Jaynagar train derailed at Charbagh station of Lucknow
अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस की पटरी से उतरी दो बोगियां, यात्रियों में हड़कंप

लखनऊ के चारबाग रेलवे स्टेशन पर आज सोमवार सुबह 7.45 में अमृतसर से जयनगर जाने वाली शहीद एक्सप्रेस की दो कोच पटरी से उतर गई। इस घटना से बोगी में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया, वही आनन-फानन में पूरा रेलवे प्रशासन मौके पर पहुंचा और हालात को काबू किया। हालांकि यात्रियों को किसी तरह की चोट आने की सूचना नहीं है। बोगियों को पटरी पर लाने का काम शुरू कर दिया गया है।