राजस्थान के जालोर में बिजली के तारों से टकराई बस, 6 लोगों की झुलसकर मौत
राजस्थान के जालोर जिले में शनिवार देर रात लगभग 10.30 बजे एक बस हादसे में बस में सवार कम से कम छह लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ जब एक बस अनियंत्रित होकर 11 हजार वोल्ट की हाइटेंशन तार से जा टकरा गई जिस से उसमें आग लग गई।
इस दुर्घटना में छह लोगों की मौत जिंदा जल कर घटनास्थल पर ही हो गई वही इस दुर्घटना में 36 झुलस गए जिन्हें जालोर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों के अनुसार यह हादसा महेशपुरा गांव के पास हुआ जहाँ एक बस चालक रास्ता भटककर ग्रामीण इलाके में चला गया जहां बस बिजली की तारों से टकरा गई और उसमें आग लग गई। बस में सवार सभी लोग जैन समाज के हैं, जो नाकोड़ा तीर्थ से दर्शन करने के बाद अजमेर और ब्यावर लौट रहे थे।