पीएम मोदी आज स्टैचू ऑफ यूनिटी से जुड़ने वाली 8 नए ट्रेनों को दिखायेंगे हरी झंडी
Outer View of Kevadia Station Kevadia Railway station Jan Shatabdi Express Train from Ahmedabad to Kevadia
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात के केवडिया में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए स्टैच्यू ऑफ यूनिटी को जोड़ने वाली आठ ट्रेनों को सुबह 11 बजे हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेनें केवड़िया यानी स्टैच्यू ऑफ यूनिटी से वाराणसी, दादर, अहमदाबाद, हजरत निजामुद्दीन, रीवा, चेन्नई और प्रतापनगर को जोड़ेंगी। बता दें कि केवड़िया रेलवे स्टेशन नई सुविधाओं से लैस है और यह देश का पहला ग्रीन बिल्डिंग सर्टिफिकेट वाला रेलवे स्टेशन बना है।

बता दें की वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, मुख्यमंत्री विजय रूपाणी और केंद्रीय शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी भी उपस्थित रहेंगे।