
केरल सरकार गरीब 10 हजार बच्चों को देगी प्रशासनिक सेवा की मुफ्त कोचिंग
केरल के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान ने राज्य के 10 हजार प्रतिभाशाली लेकिन आर्थिक रूप से कमजोर बच्चों को “एक स्कूल, एक आईएएस’ कार्यक्रम के तहत प्रशासनिक सेवा और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की कोचिंग मुफ्त में देने की योजना की शुरुआत की है।
इस कार्यक्रम को विधिक इरुडाइट फाउंडेशन के प्रायोजकों की मदद से से लागू किया जायेगा।
https://platform.twitter.com/widgets.jsHon'ble Governor Shri Arif Mohammed Khan's address at the launch of 'One School One IAS' Project of Vedhik Erudite Foundation. Kindly click on link below: PRO,KeralaRajBhavanhttps://t.co/9bvZTmsk9O
— Kerala Governor (@KeralaGovernor) January 16, 2021