राजधानी में पहले दिन 4319 स्वास्थ कर्मियों को लगी कोविड वैक्सीन, 52 लोगों को आई वैक्सीन के बाद परेशानी

देशभर में कोरोना वायरस के टीकाकरण के अभियान की सुरूआत शनिवार 16 जनवरी से शुरू हो चुकी है। इसके पहले दिन दिल्ली के 11 जिलों में 4319 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई है, जिसमें में 52 लोगों में टीका लगने के बाद परेशानी हुई है। इनमें से एक की हालत गंभीर है। इसके अलावा नई दिल्ली जिले में चार लोगों को टीका लगने के बाद हल्के दुष्प्रभाव के मामले सामने आए हैं।