
आज पीएम मोदी कोरोना के राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की करेगे शुरुआत

आज से पूरे देश में कोविड-19 के टीकाकरण की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। इस राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान की तैयारियों का जायजा केंद्रिय स्वास्थ मंत्री डॉ हर्षवर्धन ने शुक्रवार को ली,साथ हीं उन्होंने स्वास्थ्य मंत्रालय के निर्माण भवन परिसर में बनाए गए विशेष कोविड-19 नियंत्रण कक्ष का जायजा लिया।
इस टीकाकरण अभियान के पहले चरण की शुरुआत आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए सुबह 10.30 बजे करेंगे साथ ही पीएम मोदी CO-WIN एप को लॉन्च भी करेंगे।
बता दे की कोरोना वायरस महामारी के खिलाफ पूरे देश में आज से एक साथ टीकाकरण अभियान की शुरुआत होगी और इसके लिए सभी राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में इसके लिए कुल 3006 टीकाकरण केंद्र बनाए गए हैं। एक टीकाकरण केंद्र पर एक सत्र में 100 लोगों का टीकाकरण होगा और इसके लिए चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता समूह के लोगों को टीके की खुराक दी जाएगी।
इस दौरान आईसीडीएस यानी एकीकृत बाल विकास सेवा कर्मियों समेत सरकारी और निजी क्षेत्र में काम करने वाले स्वास्थ्यकर्मियों को इस पहले चरण में टीके दिए जाएंगे।