
बिहार के हाजीपुर में अधिवक्ता रविरंजन झा की गोली मारकर की हत्या

हाजीपुर में महुआ थाने के अंतर्गत भरतपुर गाँव के समीप आज अपराधियों ने हाजीपुर कोर्ट के अधिवक्ता रविरंजन झा को गोली मारकर हत्या दि है। यह घटना तब हुई जब रविरंजन झा अपने पैतृक गांव महती से लाल रंग के वैगनार कार से हाजीपुर जा रहे थे। रास्ते मे ही अपराधियों ने गोली मारकर उनकी हत्या कर दि।
बिहार में बढते अपराध और अपराधियों के बुलंद हौसलों से एक बार फिर लोग अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। अभी कुछ दिन पहले ही अपराधियों ने इंडिगो के मैनेजर रूपेश को गोलियों से भून दिया था और जब सवाल पूछा गया तब माननिय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 2005 के पहले क्या था पूछ कर लोगों को चुप कराने का प्रयास करने लगे। उल्टा पत्रकारों पर पुलिस को डिमोरलाइज करने का आरोप लगा दिया। पर शायद वो भूल गए कि हर रोज हो रही निर्ममतापूर्वक हत्याओं ने ही लोगों को सवाल पूछने पर मजबूर कर दिया है कि आखिर कब तक लोग दुबारा डर डर के रहना होगा।