
29 जनवरी से शुरू होगा लोकसभा का पांचवा सत्र

29 जनवरी से लोकसभा का पांचवां सत्र शुरू होने वाला है जिसका समापन 8 अप्रैल तक होने की संभावना है। इसकी जनकारी लोकसभा सचिवालय ने दी है।
वहीं केंद्रीय बजट एक फरवरी को सुबह 11 बजे पेश किया जाएगा। लोकसभा सचिवालय के बयान के अनुसार, स्थायी समितियों को मंत्रालयों / विभागों की अनुदान मांगों पर विचार करने और अपनी रिपोर्ट तैयार करने के लिए 15 फरवरी से 7 मार्च तक एक बार फिर से सत्र को स्थगित किया जाएगा। सत्र के दौरान सभी कोविड-19 के नियमों का पालन किया जायेगा।
बता दें की कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पिछले संसद का शीतकालीन सत्र नहीं बुलाया गया था।