सोमवार, मार्च 27Digitalwomen.news

केंद्र सरकार और किसानों के बीच आज फिर होगी नौवें दौर की बैठक

Modi Government Underestimated Farmers Unions At Every Step

कृषि कानूनों के विरोध में लगभग 2 महीनों से किसानों का लगातार प्रदर्शन जारी है। इस प्रदर्शन के दौरान किसानों से केंद्र सरकार ने कई बार बात करनी चाही लेकिन हर बार दोनों के बीच हुई बातचीत बेनतीजा निकले। वहीं आज एक बार फिर दोपहर 12 बजे किसानों और केंद्र सरकार के बीच नौवें दौर की वार्ता होगी।

बता दें की किसानों और केंद्र सरकार के बीच वार्ता में अब तक प्रदूषण संबंधी पराली जलाने पर किसानों पर जुर्माना और बिजली बिल-2020 की अधिसूचना पर सहमति बनी है। लेकिन अब तक किसानों और सरकार के बीच कृषि कानूनों को निरस्त करने और एमएसपी पर कानूनी गारंटी पर निर्णय नहीं हुआ है, जिसे वजह से अब तक दोनों पक्षों में गतिरोध बरकरार है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: