अब हरियाणा में बनेगी पराली से सीएनजी

देश में पराली से खुशहाली के लक्ष्य के तहत हरियाणा के कैथल में पराली से सीएनजी बनाकर उपयोगी कच्चे माल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए कैथल में जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहे है। इसमें ब्लॉक अनुसार छोटी यूनिट और जिलास्तर पर बड़ी यूनिट का गठन होगा, जहां किसानों से पराली लेकर सीएनजी पैदा की जाएगी।
फिलहाल जिलास्तरीय प्लांट के लिए जगह की तलाश की जा रही है। वहीं संबंधित फर्मों व किसानों से एफपीओ यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन गठित करने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी गई है।