Haryana: CNG gas to be made from Parali
अब हरियाणा में बनेगी पराली से सीएनजी

देश में पराली से खुशहाली के लक्ष्य के तहत हरियाणा के कैथल में पराली से सीएनजी बनाकर उपयोगी कच्चे माल के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके लिए कैथल में जिला प्रशासन द्वारा प्रोजेक्ट तैयार किया जा रहे है। इसमें ब्लॉक अनुसार छोटी यूनिट और जिलास्तर पर बड़ी यूनिट का गठन होगा, जहां किसानों से पराली लेकर सीएनजी पैदा की जाएगी।
फिलहाल जिलास्तरीय प्लांट के लिए जगह की तलाश की जा रही है। वहीं संबंधित फर्मों व किसानों से एफपीओ यानी फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गेनाइजेशन गठित करने के लिए प्रशासन ने कवायद शुरू कर दी गई है।