
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर बस में लगी आग, सभी यात्री सुरक्षित लेकिन मौके से चालक फरार
बुधवार देर रात हरियाणा से बिहार की ओर जा रही डबल डेकर बस में टायर फटने से आग लग गई।
घटना के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस की मदद से बस में सवार सभी यात्रियों को सकुशल बाहर निकाला और सुरक्षित स्थान पर पहुचाया गया। इस दौरान बस पूरी तरीके से जल कर राख हो गई। इस दौरान मौके पर पहुचीं आधा दर्जन से अधिक दमकल की गाड़ियों ने पहुचकर आग पर काबू पा लिया था। फिलहाल इस दुर्घटना में किसी भी यात्री के हताहत होने की सूचना नहीं है। वहीं इस हादसे के बाद बस चालक और क्लीनर मौके से फरार हो गये।
बता दें की यह बस झमता से काफी अधिक यात्रियो को लेकर बिहार जा रही थी,जहाँ आगरा एक्सप्रेस वे पुल से उतरते ही बस जैसे ही मोहान रोड पर आई तो अचानक उसका टायर फट गया। जिससे तेज गति में चल रही बस ने आग पकड़ ली थी।