Uttar Pradesh Elections 2022: AIMIM to fight UP Assembly polls
ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव के लिए किया दावा, उनकी गठबंधन सरकार करेगी जीत दर्ज

बिहार विधानसभा में चुनाव के बाद एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी अब उत्तर प्रदेश के विधानसभा के चुनावी जंग में उतर चुके हैं। साल 2022 में होने वाले उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में अभी लगभग सवा साल बाकी हैं, लेकिन चुनावी सरगरमी अभी से ही तेज हो चली है।
आज एआईएमआईएम के चीफ असदुद्दीन ओवैसी वाराणसी से जौनपुर होते हुए आजमगढ़ पहुंचे है, जहाँ ओवैसी ने यूपी विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान किया है साथ ही ओवैसी ने यह दावा किया है की बीजेपी को सिर्फ उनका गठबंधन ही कड़ी चुनौती दे सकती है। ओवैसी की इस बात ने प्रदेश ही नही बल्कि पूरे देश की राजनीतिक गलियारों में हलचल मचा दी है।