किसानों को दिल्ली मनाने पहुंचे सीएम खट्टर, गृह मंत्री अमित शाह से की मुलाकात

Khattar Dushyant Chautala in Delhi

कृषि कानूनों के खिलाफ चल रहे लंबे प्रदर्शन के दौरान बीते कल हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और उप मुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला दिल्ली गृह अमित शाह से मिलने पहुँचे।
यहाँ अमित शाह से मुलाकात के बाद मनोहर लाल खट्टर ने बताया कि गृहमंत्री से किसान आंदोलन को लेकर बात हुई। उन्होंने कहा कि आज सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल कृषि कानूनों पर रोक लगाने के बाद एक समिति बनाई है। इन सभी मामले पर चर्चा हुई। इसके बाद सीएम खट्टर ने किसानों को आश्वासन देते हुए गणतंत्र दिवस से पहले अपने राज्य लौट जाने की बात कही।
बता दें की हरियाणा के करनाल में कृषि कानूनों के विरोध में दो दिनों पहले ही किसानों ने मुख्यमंत्री खट्टर के कार्यक्रम को पूरी तरह से तहस नहस कर दिया था। नाराज किसानों ने मुख्यमंत्री की महापंचायत नहीं होने दी थी, यहाँ तक की सीएम का हैलीकॉप्टर भी नहीं उतरने दिया था।