
सैंडलवुड ड्रग्स मामले में बैंगलोर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आरोपी आदित्य अल्वा को किया गिरफ्तार

सैंडलवुड ड्रग्स मामले में बेंगलुरु पुलिस और ईडी की जॉइंट टीम ने आदित्य अल्वा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी है की बीती रात आदित्य को गिरफ्तार किया गया है।
पिछले कई महीने से ड्रग्स की तस्करी करने वाले और रेव पार्टी के आयोजकों के खिलाफ कर्नाटक पुलिस कार्रवाई कर रही थी। इस तस्करी में मुख्य आरोपी आदित्य अल्वा चार महीने से फरार चल रहे थे।बात दें की आदित्य अल्वा पूर्व मंत्री दिवंगत जीवराज अल्वा के बेटे हैं और अभिनेता विवेक ओबेरॉय के साले।