रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

NCB arrested Actress Diya Mirza’s former Manager Rahila Furniturewala and 2 others in Drug related case

ड्रग्स मामले में एनसीबी ने दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला समेत दो और लोगों को किया गिरफ्तार

Dia Mirza’s former manager Rahila arrested by NCB

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के मौत के बाद ट्रक के मामले पर नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी नजर बना रखी है। बॉलीवुड में आए दिन ड्रग्स और के इस से जुड़े मामले में कई नामचीन हस्तियों से पूछताछ और उनकी गिरफ्तारी भी जारी है। इसी बीच शनिवार को एनसीबी के हाथ एक और बड़ी कामयाबी आई है। एनसीबी की टीम ने मुंबई के ब्रांदा इलाके में छापेमारी के दौरान लगभग 200 किलो ड्रग्स बरामद किया। इस मामले में बॉलीवुड अभिनेत्री दीया मिर्जा की पूर्व मैनेजर राहिला फर्नीचरवाला समेत तीन लोगों को गिफ्तार किया गया है।
एनसीबी ने राहिला फर्नीचरवाला और उसकी बहन का नाम शाइस्ता फर्नीचरवाला को गिरफ्तार कर लिया है। दोनों के पास से भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ है। इनके साथ साथ एक ब्रिटिश कारोबारी करण सजदानी को भी गिरफ्तार किया गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक, कारोबारी करण सजदानी एक नामी बिल्डर है। वह कई राज्यों में हाई क्लास लोगों को यह गांजा सप्लाई करता है। राहिला और शाइस्ता इसमें करण की मदद करती हैं। इस मामले में एनसीबी ने जानकारी देते हुए कहा कि करण ने  31 दिसंबर की पार्टी के लिए उसने कई जगहों पर ड्रग्स भारी मात्रा में सप्लाई की थी।

Leave a Reply

%d bloggers like this: