
किसानों की कई याचिकायों पर सुप्रीम कोर्ट आज करेगी सुनवाई

सुप्रीम कोर्ट आज कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे प्रदर्शनकारी किसानों को दिल्ली की सीमाओं से तुंरत हटाने की मांग करने वाली एक याचिका पर सुनवाई करने वाली है। इसके अलावा कृषि क़ानूनों को चुनौती देने वाली कई याचिकाओं पर भी सुनवाई की जाएगी।
बता दें कि लगभग 46 दिनों से किसानों का प्रदर्शन कृषि बिलों के खिलाफ दिल्ली के सभी बॉर्डर पर किसानों का प्रदर्शनजारी है। लंबे समय से जारी प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार ने लगभग 7 बार किसानों के साथ बातचीत करने की कोशिश की है, लेकिन अब तक नतीजे निकले हैं। किसानों का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा लाये गए इन नए तीन कृषि कानूनों को वह वापस लें, नहीं तो वह अपना प्रदर्शन जारी रखेंगे। अब केंद्र सरकार किसानों के बीच 15 जनवरी को अगली बैठक होने वाली है ,जिसमें यह तय किया जाएगा कि आखिर कब तक किसान अपनी मांगों को लेकर सड़कों पर बैठ नजर आएंगे