ट्विटर ने अमेरिकी पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को हमेशा के लिए किया निष्कासित

ट्विटर ने अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का ट्विटर @realDonaldTrump अकाउंट को हमेशा के लिए बंद करने का निर्णय लिया है।
ट्विटर का कहना है कि यह निर्णय उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप के एकाउंट से हिंसा को बढ़ावा की आशंका को देखते हुए निर्णय लिया है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप अक्सर अपने ट्वीट के माध्यम से लोगों को संदेश पहुंचाते रहते हैं और वो सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव भी हैं।
वहीं जब अमेरिका में नव नियुक्त राष्ट्रपति जो बिडेन के जीत की औपचारिक पुष्टि की प्रक्रिया चल रही थी इसी दौरान डोनाल्ड ट्रंप के एकाउंट से कई ऐसे ट्वीट किए गए जिससे उनके प्रशंसकों के बीच रोष और हिंसा बढ़ गई और उन लोगों ने अमेरिकी कांग्रेस की कैपिटल बिल्डिंग में घुसकर तोड़ फोड़ की। इस हिंसा में कई लोग घायल हुए और कुछ लोग मारे भी गए। इस हिंसा के दौरान बुधवार को डोनाल्ड ट्रंप के अकाउंट को 12 घंटे के लिए निष्कासित किया गया था क्योंकि उनके अकाउंट से लोगों को भड़काने वाले कई ट्वीट किए गए थे, लेकिन फिर 48 घंटे के विचार के बाद ट्विटर ने ट्रंप के एकाउंट को पूर्णतः निष्कासित करने का निर्णय ले लिया।