
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार से की अपील, यूके की सभी उड़ानों पर 31 जनवरी तक लगाए रोक

विश्व में कोरोना वायरस के संक्रमण बाद अब इसके नए स्ट्रेन का खतरा मंडराने लगा है। कोरोना के नए स्ट्रेन का खतरा देखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर केंद्र सरकार से अपील की है कि वह ब्रिटेन से दिल्ली आने वाली फ्लाईट पर पाबंदी 31 जनवरी पर पाबंदी बढ़ा दे। इससे उन्होंने आम लोगों की सेहत के लिए बेहद जरूरी बताई है।
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा है कि बड़ी मुश्किल से लोग कोविड-19 की स्थिति को नियंत्रण में लाए हैं। ब्रिटेन में कोविड स्थिति गंभीर है। अब, प्रतिबंध हटाकर क्यों हमारे लोगों को जोखिम में डाल रहे हैं।
https://platform.twitter.com/widgets.jsWith great difficulty, people have brought COVID situation in control. UK’s COVID situation is v serious. Now, why lift ban and expose our people to risk? https://t.co/ql8WIXHFFa
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) January 7, 2021