आज देश के सभी जिलों में कोरोना के टीके का होगा पूर्ण अभ्यास

देश में अब कोरोना वायरस का टीकाकरण जल्द शुरू होने वाला है।लेकिन पूर्ण रूप से टीकाकरण करने से पहले सरकार देश भर में एक और पूर्वाभ्यास करने जा रही है।
आज देश के सभी जिलों में एक साथ पूर्वाभ्यास किया जाएगा।
इससे पहले गुरुवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने सभी राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ बैठक की थी जिस बैठक में डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि देश में अब तक दो टीकों को मंजूरी मिल चुकी है। इनकी आपूर्ति अब शुरू होने जा रही है। उन्होंने बताया कि 8 जनवरी को देश के सभी जिले पूर्वाभ्यास में शामिल होंगे और टीकाकरण से पहले सभी तैयारियों की समीक्षा होगी।