
7 जनवरी से पंजाब में खुलेंगे सभी पांचवी से बारहवीं तक के स्कूल

पंजाब सरकार ने विद्यार्थियों की पढ़ाई को देखते हुए राज्य में 7 जनवरी से सभी सरकारी, अर्ध-सरकारी और निजी स्कूलों को फिर से खोलने का फैसला किया है।
इस दौरान राज्य में सभी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक होगी और फिलहाल राज्य के केवल कक्षा पांच से बारहवीं तक के छात्रों को ही स्कूलों में आकर कक्षाएं लगाने की अनुमति दी जाएगी।
इस दौरान राज्य सरकार ने सभी स्कूलों को कोविड-19 के सभी नियमों के पालन करने के निर्देश दिए हैं