Cricket: New Zealand captain Kane Williamson hits fourth double century, becomes just the third player to score 7000 Test runs for New Zealand
न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने लगाया 2021 का पहला दोहरा शतक, पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में खेली 238 रन की पारी

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने 2021 का पहला दोहरा शतक पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में लगाया है। केन विलियमसन ने 238 रन की पारी खेलते हुए साल 2021 का पहला शतक जड़ा है। यह उनका चौथा दोहरा शतक है और इस दोहरे शतक के साथ केन विलियमसन ब्रैंडन मैकुलम के साथ सबसे अधिक दोहरा शतक जमाने वाले न्यूजीलैंड खिलाड़ी बन गए।
इसके साथ ही केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए खेलते हुए सबसे तेज 7000 रन पूरे करने का रिकॉर्ड भी अपने नाम दर्ज किया है।
https://platform.twitter.com/widgets.js💯💯 Kane Williamson brings up his double ton!
— ICC (@ICC) January 5, 2021
What an innings by the New Zealand captain! That is his fourth double century – joint-highest with Brendon McCullum among 🇳🇿 batsmen!#NZvPAK SCORECARD ▶ https://t.co/eVFtwym5wg pic.twitter.com/gp0U4dlaqt