अब जल्द हीं भाबीजी घर पर हैं की किरेदार “अनिता भाभी” की जगह लेंगी नेहा पेंडसे

टीवी जगत की सबसे लोकप्रिय और प्रसिद्ध धारावाहिक ‘भाबीजी घर पर हैं!’ ग्लैमरस और मॉडर्न कलाकार अनिता भाभी यानी सौम्या टंडन ने पिछले साल 2020 के अगस्त में इस टीबी शो को अलविदा कह दिया था। 2015 में शुरू हुई एंड टीवी की सबसे पॉपुलर शो की कलाकार अनिता भाभी की कमी को पुरा नही करने की वजह से अब तक भाबीजी घर पर हैं के शो को रिपिट टेलीकास्ट किया जा रहा था। लेकिन अब अनिता भाभी की जगह पर निर्माता ने अभिनेत्री नेहा को इस जगह के लिए चुना है।
धारावाहिक के लिए नेहा शूटिंग अगले हफ्ते से शुरू करने वाली हैं और जनवरी माह के अंत तक दर्शक नेहा को टीवी पर अनीता भाभी के किरदार में देखना शुरू कर देंगे। नेहा इससे पहले भी इन निर्माताओं के साथ ‘मे आई कम इन मैडम?’ धारावाहिक में काम कर चुकी हैं। यह धारावाहिक वर्ष 2017 में ही बंद हो गया था। नेहा ने इस शो में भी संजना हितैषी नाम का किरदार निभाया था जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था ।