
तमिलनाडु सरकार का बड़ा फैसला, सिनेमाघरों में दर्शकों की उपस्थिति पर लगे प्रतिबंध को हटाया

तमिलनाडु सरकार नए राज्य में सभी सिनेमाघरों में 50% दर्शकों की उपस्थिति पर लगे प्रतिबंध को हटा कर 100% कर दी है। यानी आप तमिलनाडु के सभी सिनेमाघरों में पूरे दर्शक मौजूद रहेंगे। जिसके बाद तमिलनाडु देश का पहला ऐसा राज्य बन गया है, जिसने कोरोना काल में फुल स्ट्रेंथ पर थिएटर खोलने की इजाजत दे दी है।
तमिलनाडु सरकार ने यह कदम तमिल फिल्म इंडस्ट्री को बढ़ावा देने के लिए लिए हैं लेकिन तमिलनाडु सरकार ने यह भी साफ कर दिया है कि इस दौरान कोरोना से बचाव के सभी नियमों के पालन किए जाएंगे।
COVID19: Tamil Nadu government permits 100 % occupancy in cinema halls and multiplexes COVID19: Tamil Nadu government permits 100 % occupancy in cinema halls and multiplexes
[…] COVID19: Tamil Nadu government permits 100 % occupancy in cinema halls and multiplexesइसके लिए राज्य सरकार ने एक नोटिफिकेशन जारी किया था, जिस पर अब केंद्र ने आपत्ति जताई है और कहा है कि सरकार इसे तुरंत वापस ले। गृह मंत्रालय ने कहा है कि कोई भी राज्य सरकार या केंद्र द्वारा जारी किए गए कोरोना संक्रमण रोकने के लिए जारी आपदा प्रबंधन अधिनियम के दिशा निर्देशों को हल्का या बदल नहीं सकता है। केंद्र ने कहा है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय के द्वारा 28 दिसंबर 2020 को जारी गाइलाइंस के मुताबिक राज्य में कोरोना नियमों का पालन होना चाहिए। […]