मौसम विभाग की घोषणा, आने वाले कुछ दिनों में बढ़ सकता है ठंड का और प्रकोप
मौसम विभाग ने नए साल के आने वाले कुछ और दिनों में कड़ाके की ठंड के साथ शीतलहर के प्रकोप होने के कड़ी संभावना जताई है।
मौसम विभाग ने चार-छह जनवरी के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में बारिश या बर्फबारी का अनुमान जताया है, जिसके दौरान जम्मू कश्मीर में भारी बारिश या बर्फबारी हो सकती है। इस दौरान हिमालय के पश्चिमी क्षेत्र में कुछ जगहों पर ओले पड़ने की भी आशंका भी जताई गई है।
मौसम विभाग के अनुसार उत्तर पश्चिम भारत और मध्य भारत के कई हिस्सों में शीतलहर चल रही है जिस से पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली, पश्चिमी उत्तरप्रदेश और उत्तरी राजस्थान में अगले 24 घंटे के दौरान यही स्थिति रहेगी।