भारत में कोविड वैक्सीन को मिली मंजूरी, 6 जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू

कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए इस से बचाव के लिए इसकी रूपरेखा तैयार कर ली गई है ।
नए साल में देशभर में दो जनवरी से कोरोना वायरस वैक्सीन के ड्राय रन से पहले ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजनेका की वैक्सीन कोविशील्ड को आपात इस्तेमाल की मंजूरी की तैयारी कर ली गई है। इसे लेकर शुक्रवार को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉक्टर हर्षवर्धन के साथ हुई सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति की बैठक में मंजूरी को लेकर विचार-विमर्श के बाद यह सिफारिश की गई है। जिसके बाद ऑक्सफोर्ड के कोविड-19 रोधी टीके ‘कोविशील्ड’ का इस्तेमाल के लिए भारत में इसे मंजूरी देने की तैयारी है। बता दें की सीडीएससीओ की विशेषज्ञ समिति ने कोविशील्ड को मंजूरी देने का आग्रह किया है अब ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीजीसीआई) इस अनुमोदन पर विचार कर इस अंतिम रूप से मंजूरी देने पर काम करेगा। यदि ऐसा होता है तो यह देश में आपात इस्तेमाल की मंजूरी पाने वाली पहली वैक्सीन बन जाएगी।
कैबिनेट मंत्रियों की बैठक के बाद स्वास्थ बैठक में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कि पहले चरण में वैक्सीन लगाने की तैयारी पूरी हो चुकी है। जिन लोगों को पहले वैक्सीन देनी है उनकी सूची तैयार है। उन्होंने बताया कि कोविड वैक्सीन का ड्राय रन दिल्ली के जीटीबी अस्पताल और एक निजी अस्पताल में आयोजित किया जाएगा।