Government Extends Deadline For Mandatory FASTag

Government Extends Deadline For Mandatory FASTag
भारत सरकार ने वाहनों पर लगने वाले फास्टैग की तारीख को बढ़ाया

भारत सरकार ने वाहनों की आवाजाही पर लगने वाले फास्टैग (FASTag) की डेडलाइन को लेकर वाहन मालिकों को थोड़ी राहत दी है।
अब देशभर में सभी चार पहिया वाहनों के लिए फास्टैग की डेडलाइन 15 फरवरी 2021 तक बढ़ गई है। इससे पहले NHAI की ओर से कहा गया था कि एक जनवरी से कैश टोल कलेक्शन बंद हो जाएगा। लेकिन अब इसकी समयसीमा बढ़ा दी गई है।
इस संबंध में सड़क परिवहन एवं राज्य मंत्रालय के निर्देश अनुसार राष्ट्रीय राजमार्गों पर टोल प्लाजा की हाइब्रिड लेन में अब 15 फरवरी तक फास्टैग या नकद माध्यम से भुगतान किया जा सकेगा। लेकिन मंत्रालय के अनुसार अब टोल प्लाजा की फास्टैग लेन में केवल फास्टैग के माध्यम से ही भुगतान स्वीकार किया जाएगा।