
नव वर्ष पर वैष्णो देवी श्रद्धालुओं को केंद्र का तोहफा, कल से फिर दौड़ेगी ‘वंदे भारत मातरम’

नए साल में वैष्णो देवी भक्तों को केंद्र की मोदी सरकार ने तोहफा दिया है । पिछले 9 महीनों से बंद हुई वंदे मातरम रेलगाड़ी अब 1 जनवरी यानी कल से नई दिल्ली और कटरा के बीच फिर दौड़ेगी । इस ट्रेन के चलने से अब श्रद्धालुओं में खुशियां लौट आई हैं। राजधानी दिल्ली से वंदे भारत मातरम एक्सप्रेस चलने के बाद भक्त माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जा सकेंगे। आपको बता दें कि कोविड-19 महामारी के कारण इस ट्रेन को मार्च में बंद कर दिया गया था। रेलमंत्री पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के जरिए इस ट्रेन को चलाए जाने की जानकारी दी है।
गोयल ने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि दिल्ली से कटरा तक मां वैष्णोदेवी की यात्रा को ले जाने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2021 से एक बार फिर से अपनी सेवाएं आरंभ करेगी। यहां आपको बता दें कि वैष्णो देवी मंदिर शक्ति को समर्पित पवित्रतम हिंदू मंदिरों में से एक है, जो भारत के जम्मू और कश्मीर में वैष्णो देवी की पहाड़ी पर स्थित है। इस धार्मिक स्थल की आराध्य देवी, वैष्णो देवी को माता रानी और वैष्णवी के नाम से भी जाना जाता है। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए देश-विदेश से हर साल लाखों श्रद्धालु पहुंचते हैं । गौरतलब है कि केंद्र सरकार ने पिछले वर्ष नवरात्र के अवसर पर 3 अक्टूबर 2019 को दिल्ली से कटरा के लिए वंदे भारत मातरम ट्रेन की शुरुआत की थी ।
https://platform.twitter.com/widgets.jsदिल्ली से कटड़ा तक माँ वैष्णोदेवी की यात्रा को ले जाने वाली वंदेभारत एक्सप्रेस 1 जनवरी, 2021 से पुनः अपनी सेवायें आरंभ करेगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) December 30, 2020
माता के सभी भक्तों, व तीर्थयात्रियों का स्वागत करने को भारत की आधुनिकतम ट्रेन एक बार फिर तैयार है। जय माता दी। pic.twitter.com/GNWR46PIXB