COVID19: Countrywide dry run for COVID19 vaccine rollout from January 2, 2021
देशभर में 2 जनवरी से कोरोना वायरस का ड्राई रण अभियान शुरू

कोरोना वायरस वैक्सीन को लेकर एक अच्छी खबर सामने आई है।
चार राज्यों में कोरोना वायरस के टीकाकरण का ड्राय रन करने के बाद अब केंद्र सरकार इसे देशभर में अभ्यास आयोजित करने की योजना बना रहा है। ऐसा इसलिए किया जा रहा है ताकि वैक्सीन को उपयोग के लिए मंजूरी मिलने के बाद मेगा ड्राइव को आसानी से किया जा सके।