
राष्ट्रपति रामनाथ कोविद थोड़ी देर में प्रदान करेंगे डिजिटल इंडिया 2020 पुरस्कार

आज राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए डिजिटल इंडिया अवार्ड-2020 प्रदान करेंगे। यह अवार्ड प्रत्येक वर्ष देश में इलेक्ट्रॉनिक एवं आईटी मंत्रालय के अंतर्गत राष्ट्रीय सूचना विज्ञान केन्द्र ई-गवर्नेस और डिजिटल बदलाव के तहत सरकारी सेवाओं तक पहुंच सुनिश्चित करने की प्रक्रिया में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए आयोजित किया जाता है। इस बार यह पहली बार ऑनलाइन आयोजित होगी।
इसमें आवेदन, चयन और पुरस्कार कार्यक्रम तीनों शामिल हैं जिसमें गुजरात, कोलकाता और चेन्नई से लोग शामिल होंगे।
इस कार्यक्रम के दौरान इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री रविशंकर प्रसाद भी मौजूद रहेंगे।
https://platform.twitter.com/widgets.jsPresident of India confers #DigitalIndiaAward2020 #NICMeitY #DigitalIndia #DIA2020
— Digital India (@_DigitalIndia) December 30, 2020
Watch it LIVE here – https://t.co/22Ua76TNyX pic.twitter.com/ClJnqgIBVQ