Pakistan: Mumbai Terror Attack mastermind Hafiz Saeed sentenced to 15 yrs in jail
मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को लाहौर एटीसी ने साढ़े 15 साल की सजा सुनाई

आज लाहौर एटीसी ने टेरर फंडिंग के एक मामले में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को साढ़े 15 साल की सजा और 2 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दो मामले में पहले भी हो चुकी है सजा
इसी साल फरवरी में हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के दो अन्य मामलों में उसे 11 साल की सजा सुनाई गई थी। नवंबर में टेरर फंडिंग के ही दो और मामलों में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। गौरतलब हो कि ये सजाएं एक साथ नहीं चलेंगी अर्थात एक खत्म होंगी तभी दूसरी शुरू होंगी।
चार अन्य नेताओं को भी सुनाई है साढ़े 15 बर्ष की सजा
हाफिज सईद के साथ साथ जमात-उद-दावा के चार अन्य नेता जिसमें हाफिज अब्दुस सलाम, जफर इकबाल, जमात-उद-दावा के प्रवक्ता याहया मुजाहिद और मुहम्मद अशरफ शामिल हैं को भी सजा सुनाई गई है। सभी को साढ़े 15 साल की सजा और दो-दो लाख का जुर्माना भी लगाया है।