मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को लाहौर एटीसी ने साढ़े 15 साल की सजा सुनाई

आज लाहौर एटीसी ने टेरर फंडिंग के एक मामले में मुंबई हमले के मास्टर माइंड हाफिज सईद को साढ़े 15 साल की सजा और 2 लाख पाकिस्तानी रुपये का जुर्माना लगाया गया है।
दो मामले में पहले भी हो चुकी है सजा
इसी साल फरवरी में हाफिज सईद को टेरर फंडिंग के दो अन्य मामलों में उसे 11 साल की सजा सुनाई गई थी। नवंबर में टेरर फंडिंग के ही दो और मामलों में 10 साल की सजा सुनाई गई थी। गौरतलब हो कि ये सजाएं एक साथ नहीं चलेंगी अर्थात एक खत्म होंगी तभी दूसरी शुरू होंगी।
चार अन्य नेताओं को भी सुनाई है साढ़े 15 बर्ष की सजा
हाफिज सईद के साथ साथ जमात-उद-दावा के चार अन्य नेता जिसमें हाफिज अब्दुस सलाम, जफर इकबाल, जमात-उद-दावा के प्रवक्ता याहया मुजाहिद और मुहम्मद अशरफ शामिल हैं को भी सजा सुनाई गई है। सभी को साढ़े 15 साल की सजा और दो-दो लाख का जुर्माना भी लगाया है।