
भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार रजनीकांत की तबीयत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती कराया

भारतीय सिनेमा के सुपरस्टार साउथ इंडिया में सबसे लोकप्रिय कलाकारों में शुमार रजनीकांत को आज तबियत बिगड़ने पर हैदराबाद के अपोलो हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है । जब इसकी जानकारी रजनीकांत के फैंस को मिली तो उनके चेहरों पर मायूसी छा गई । दूसरी ओर अपोलो अस्पताल प्रबंधन ने बताया है कि उन्हें ब्लड प्रेशर संबंधी परेशानी होने के बाद अस्पताल में भर्ती करवाया गया है । आपको बता दें कि हाल ही में रजनीकांत की फिल्म के सेट पर कई क्रू सदस्यों को कोविड-19 का संक्रमण हुआ था। हालांकि रजनीकांत की रिपोर्ट नेगेटिव आई थी। रजनीकांत हैदराबाद के अपोलो अस्पताल में एडमिट हैं। अस्पताल की प्रेस रिलीज को आंध्र बॉक्स ऑफिस के एकाउंट से ट्विटर पर साझा किया गया है, जिसमें कहा गया है कि रजनीकांत को आज सुबह अस्पताल में भर्ती किया गया है। पिछले 10 दिनों से वो हैदराबाद में एक फिल्म की शूटिंग कर रहे थे। बता दें कि रजनीकांत ने इसी महीने 12 दिसंबर को अपना 70वां जन्म दिवस मनाया । तमिल फिल्मों में रजनीकांत सबसे महंगे कलाकार माने जाते हैं । आज भी इनकी फिल्में देखने के लिए दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती है ।
Statement shared by the hospital:
