राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह सीएम अरविंद केजरीवाल के खिलाफ संसद की अवमानना और विशेषाधिकार हनन करने पर दिया नोटिस

भारत की मशहूर शास्त्रीय नृत्यांगना और भाजपा की राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ दिल्ली विधानसभा में कृषि कानूनों पर बोलते समय संसद के उच्च सदन की घोर अवमानना करने की बात कहते हुए विशेषाधिकार हनन करने का नोटिस दिया है।
सोनल मानसिंह ने सभापति एम. वेंकैया नायडू के पास दाखिल किये नोटिस में सीएम अरविंद केजरीवाल के इस दावे पर आपत्ति जताई है कि “सदन के पीठासीन अधिकारी ने विपक्षी सदस्यों की तरफ से मत विभाजन की मांग के बावजूद तीनों कृषि सुधार विधेयकों के पारित हो जाने की घोषणा कर दी गई है”