
कश्मीर में गुपकार गठबंधन और जम्मू में भाजपा ने डीडीसी चुनाव में लहराया परचम
जम्मू-कश्मीर में 370 हटाने के बाद पहली बार हुए हुए डीडीसी चुनाव में गुपकार गठबंधन और भाजपा में कांटे टक्कर रही। डीटीसी के चुनाव में जम्मू संभाग में भाजपा तो कश्मीर घाटी में गुपकार गठबंधन ने परचम लहराया। 280 सीटों पर हुए इस डीडीसी के चुनाव में भाजपा ने काफी बेहतरीन प्रदर्शन किया है वहीं कांग्रेस भी घाटी में पहले से अच्छे प्रदर्शन करती नजर आई है। जबकि नवगठित जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी भी खाता खोलने में सफल रही। बड़ी तादाद में निर्दलियों ने जीत दर्ज की है। कई दिग्गज तथा उनके परिवार वाले चुनाव हार गए हैं। मंगलवार को कड़ी सुरक्षा और निगरानी के बीच मतगणना देर रात तक जारी रही।