कोरोना के नए रूप के बाद कर्नाटक सरकार हुई सतर्क, राज्य में लगाया नाइट कर्फ्यू

ब्रिटेन में कोरोना के नए प्रारूप मिलने के बाद भारत सरकार काफी सतर्क हो गई है, वहीं कर्नाटक सरकार ने भी सतर्कता बरतते हुए राज्य में इससे बचने के लिए राज्य में नाइट कर्फ्यू लागू किया है।
कर्नाटक सरकार के निर्णय के मुताबिक, नाइट कर्फ्यू आज रात से लेकर दो जनवरी तक यह कर्फ्यू लागू रहेगा। राज्य में नाइट कर्फ्यू की अवधि 10 बजे रात से लेकर सुबह छह बजे तक होगी।