India-Bangladesh border talks from today
भारत और बांग्लादेश के बीच सीमा वार्ता आज से शुरू

सीमा सुरक्षा बल यानी बीएसएफ और बॉर्डर गार्ड बांग्लादेश यानी बीजीबी के बीच 51वां महानिदेशक स्तरीय सीमा सहयोग सम्मेलन आज से गुवाहाटी में शुरू होने वाली हैं।
यह सम्मेलन 22-26 दिसंबर तक होगा। यह सम्मेलन चार दशकों में पहली बार होगा जब यह छमाही सम्मेलन दिल्ली से बाहर आयोजित किया जाएगा।
बीएसएफ प्रतिनिधिमंडल की अगुवाई महानिदेशक राकेश अस्थाना करेंगे जबकि बीजीबी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बल के प्रमुख मेजर जनरल मोहम्मद शफीनुल इस्लाम करेंगे।
इस सम्मेलन के दौरान दोनों सीमा सुरक्षा बल सीमा-पार अपराधों को काबू करने और सूचनाओं के समयबद्ध आदान-प्रदान के तंत्र को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करेंगे। इसके मुताबिक, वार्ता का उद्देश्य सीमा संबंधी मुद्दों पर चर्चा और दोनों बलों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करने पर जोर देना है।