Sat, September 23, 2023

DW Samachar logo

COVID19: Night Curfew in Maharashtra from today till January 5

COVID19: Night Curfew in Maharashtra from today till January 5

महाराष्ट्र सरकार ने आज से सभी मुंसिपल कॉरपोरेशन में नाइट कर्फ्यू का के आदेश दिए

महाराष्ट्र सरकार ने आज रात्रि से सभी मुंसिपल कॉरपोरेशन में रात्रि 11:00 से सुबह 6:00 बजे तक के नाइट कर्फ्यू का आदेश दिया है। यह कर्फ्यू हो 5 जनवरी 2021 तक जारी रहेगा।

महाराष्ट्र सरकार का फैसला उस समय जब यूके में एक नए तरह के कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है।

यूके एवं मिडल ईस्ट देशों के यात्रियों को 14 दिन को इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन
महाराष्ट्र सरकार ने यूके एवं मिडल ईस्ट देशों से आने वाले सभी यात्रियों को एयरपोर्ट से ही 14 दिनों के लिए इंस्टिट्यूशनल क्वॉरेंटाइन में जाने के भी आदेश जारी किए हैं। यात्रियों को क्वॉरेंटाइन के पांचवें या सातवें दिन आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाने होंगे।

मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने सभी मुंसिपल कॉरपोरेशन को क्वॉरेंटाइन के लिए होटल एवं इंडिपेंडेंट अस्पतालों की व्यवस्था के आदेश दिए हैं, साथ ही यूरोप से आने वाले उन यात्रियों जिनमें नए कोरोना वायरस के लक्षण दिखते हैं उन्हें अलग से इस स्टैम्प लगाने एवं क्वॉरेंटाइन करने को कहा है।

Relates News

लेटेस्ट न्यूज़

Breaking news live updates

Breaking news and live update: ‘राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।
राज्यसभा में महिला आरक्षण बिल पारित हुआ। बिल के पक्ष में 215 वोट पड़े जबकि किसी ने भी बिल के खिलाफ वोट नहीं डाला।