
राजस्थान के 50 निकायों में अध्यक्ष पद के चुनाव में 36 सीटों पर कांग्रेस ने जमाया अपना कब्जा

कांग्रेस के सभी राज्यों में काफी बुरे प्रदर्शन के दौर के बाद राजस्थान में एक अच्छी तस्वीर सामने आई है।
कांग्रेस की सत्ता वाला राज्य राजस्थान के 12 जिलों में 50 निकायों में अध्यक्ष पद के लिए रविवार को घोषित चुनाव परिणामों में 36 निकायों में कांग्रेस उम्मीदवार ने बाजी मार ली, वहीं सिर्फ 12 निकायों में भाजपा उम्मीदवारों को अध्यक्ष पद के लिए विजयी घोषित किया गया। जबकि दो निर्दलीय उम्मीदवारों ने अध्यक्ष पद के चुनाव में जीत दर्ज की है।