प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज वियतनाम के प्रधानमंत्री गुयेन जुआन फुच के साथ वीडियो कॉंफ़्रेंसिंग के जरिये वार्ता करेंगे।

इस वार्ता में दोनों देशों के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर ध्यान केंद्रित करने पर चर्चा होगी, साथ ही रक्षा, ऊर्जा और स्वास्थ्य क्षेत्रों समेत द्विपक्षीय संबंधों को और विस्तार देने के लिए भारत व वियतनाम के बीच कई समझौते व घोषणाएं होने की संभावना है। सूत्रों के अनुसार आज की होने वाली इस वार्ता में हिंद-प्रशांत क्षेत्र की स्थिति यानी चीन की बढ़ती दखलअंजादी पर चर्चा की भी उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही देशों के मुक्त, खुले, शांतिपूर्ण, समृद्ध और नियम आधारित क्षेत्रीय व्यवस्था में साझा हित हैं।
बता दें कि 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वियतनाम दौरे के बाद दोनों देशों के बीच रिश्ते और मजबूत हुए थे।इस दौरे में भारत और वियतनाम के बीच व्यापक रणनीतिक साझेदारी पर संधि हुई थी। यह संधि अब तक वियतनाम ने सिर्फ रूस और चीन के साथ की है।