Farmers Protest: Farmer Unions Start day-long relay hunger strike today
कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आज से शुरू होगा अलग तौर से प्रदर्शन

कृषि कानूनों के खिलाफ अपनी मांगों पर पिछले 25 दिनों से डटे किसानों अब केंद्र सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए अब नई युक्ति अपनाने वाले हैं। इसके लिए किसानों ने आज से पूरे एक सप्ताह के दौरान अलग अलग तरीके से किसान केंद्र के कृषि कानूनों के खिलाफ विरोध जताएंगे।
इस दौरान सभी धरना स्थलों पर 11-11 किसान सोमवार यानी आज से बुधवार तक अनशन करेंगे, भाजपा नेताओं को ज्ञापन सौंपकर कृषि कानूनों को वापस लेने, किसान दिवस पर दोपहर का भोजन न बनाने का निर्णय लिया है। 26-27 को हरियाणा के सभी टोल प्लाजा को फ्री किया जाएगा तो एक कॉरपोरेट घराने के सभी खाद्य उत्पादों के बहिष्कार का किसानों ने निर्णय लिया है।