रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

Shradhanjali Diwas Today: Protesting farmers to observe ‘Shradhanjali Diwas’ in villages across the country

कृषि कानूनों के विरोध में जान देने वाले किसानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि

Protesting farmers to observe ‘Shradhanjali Diwas’ in villages across the country

पूरे देश में कड़ाके की ठंड और शीत लहर के बीच कृषि कानूनों के विरोध में किसान दिल्ली की सीमाओं पर 22 दिनों से डटे हैं। कड़ाके की ठंड में भी किसानों ने केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ आवाज बुलंद है। इस बीच आज इस आंदोलन के दौरान जान गंंवाने वाले किसानों को याद किया जाएगा।

किसान संगठनों ने आज देशव्यापी श्रद्धांजलि सभा के बारे में भी आपस में चर्चा की। किसान नेताओं का मानना है कि खेती-किसानी बचाने के लिए करीब 30 किसानों ने अपने जान दी है। इनकी याद में होने वाली श्रद्धांजलि सभाओं से देश के हर गांव का किसान आंदोलन से जुड़ जाएगा।

https://platform.twitter.com/widgets.js

Leave a Reply

%d bloggers like this: