

अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने भारतीय मूल के वेदांत पटेल को एक अहम पद पर नियुक्त किया है। बाइडेन लगातार अपनी टीम को बढ़ा रहे हैं। बाइडन ने भारतीय-अमेरिकी वेदांत पटेल को सहायक प्रेस सचिव के रूप में नियुक्त किया है। पटेल बिडेन की टीम के अहम सदस्य हैं और बिडेन के चुनावी अभियान के हिस्सा भी रहे हैं।
बता दे की इससे पहले जो बिडेन ने अपने मंत्रिमंडल में कई भारतीयों को अहम पदों पर नियुक्त किया है।
जानें कौन हैं वेदांत पटेल:
भारत में जन्में वेदांत पटेल का जन्म के बाद वो अमेरिका चले गए। पटेल ने कैलिफ़ॉर्निया यूनिवर्सिटी और फ़्लोरिडा यूनिवर्सिटी में पढ़ाई की है। राष्ट्रपति-चुनाव बिडेन के प्राथमिक अभियान के दौरान पटेल ने नेवादा और पश्चिमी प्राथमिक-राज्य संचार निदेशक के रूप में कार्य किया था। वेदांत पटेल जो बाईडेन के चुनावी अभियान के हिस्सा भी रहे चुके हैं जिसके बाद राष्ट्रपति जो बाइडन ने वेदांत पटेल को सहायक प्रेस सचिव के रूप में नियुक्त किया हैं और अब वेदांत पटेल बिडेन की टीम के अहम सदस्य हैं।