रविवार, मार्च 26Digitalwomen.news

WhatsApp Payments – India: Now Send Money Via WhatsApp (How To Send Money Via WhatsApp)

अब WhatsApp के जरिए मेसेज के साथ भेज सकेंगे पैसे, जाने कैसे करें इसका उपयोग

WhatsApp Payments - India: Now Send Money Via WhatsApp
WhatsApp Payments – India: Now Send Money Via WhatsApp

अपने बेहतरीन कनेक्टिविटी और संपर्क के लिए व्हाट्सएप अब तक का सबसे पॉपुलर एप माना गया है। WhatsApp एक फ्री Messaging एप है,जिसकी मदद से आप WhatsApp यूजर के पास मेसेज भेज सकते है और साधारण कॉल और वीडियो कॉल भी कर सकते है।

WhatsApp दुनिया भर में इसके यूजर है लेकिन भारत में इसके सबसे ज्यादा यूजर मौजूद हैं। अकेला भारत में इसके 70 मिलियन यूजर है। WhatsApp को 2009 में Brian Acton और Jan Koum ने मिल कर बनया था, जिसके बाद उन्हें कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा था लेकिन कुछ समय बाद एक ऐसा दौर आया जब व्हाट्सएप सारे मैसेजिंग एप से आगे बढ़कर आया।
व्हाट्सएप हमेशा अपने फीचर्स में नए बदलाव लाते रहता है जिस से उनके यूजर्स को काफी बदलाव देखने को मिलते है।
वहीं अब WhatsApp के यूजर व्हाट्सएप के जरिए जरिए मैसेज के साथ साथ अब पैसे भी भेज सकेंगें।

यह सुविधा गूगल पे, फोन पे, भीम और अन्य बैंक एप की तरह ही यूपीआई आधारित है। भुगतान के लिए आपको व्हाट्सएप वॉलेट में पैसा रखने की जरूरत नहीं है। आप अपने बैंक खाते से सीधे भुगतान कर सकते हैं। यह सुविधा एसबीआई, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक और एक्सिस बैंक के साथ मिलकर शुरू की है।

व्हाट्सएप का भुगतान फीचर नेशनल पेमेंट्स कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (एनपीसीआई) के यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) प्रणाली पर आधारित है। एनपीसीआई ने नवंबर, 2020 में ही यह सेवा शुरू करने की मंजूरी दी थी। देशभर में व्हाट्सएप के 40 करोड़ उपयोगकर्ता हैं।  

ऐसे बनाएं व्हाट्सएप-पे अकाउंट :

  • व्हाट्सएप के स्क्रीन पर दाहिनी ओर ऊपर दिए तीन डॉट को टच करें।
  • पेमेंट के विकल्प पर जाएं और ‘एड पेमेंट मेथड’ पर क्लिक करें।
  • जिसे बैंक में आपका खाता है, उसे जोड़े।
  • सत्यापन के लिए एसएमएस के जरिए ‘सत्यापित’ विकल्प चुनें।
  • बैंक खाते से जुड़े मोबाइल नंबर पर आए कोड को भरकर सत्यापित करें।
  • सत्यापन के बाद यूपीआई पिन जेनरेट करें और उसे दोबारा भरकर पुष्टि करें।
  • (व्हाट्स नंबर और बैंक खाते से जुड़ा नंबर एक ही होना चाहिए।)

अकाउंट बनाने के साथ ऐसे करें लेनदेन :

  • Whatsapp के माध्यम से जिसे पैसे भेजने हैं, उसका चैट खोलें।
  • मैसेज बॉक्स में अटैचमेंट के निशान पर क्लिक करें।
  • पेमेंट पर टच कर जितने पैसे भेजने हो, उसे भरें।
  • यूपीआई पिन भरें, भुगतान के बाद पुष्टि का एसएमएस आ जाएगा जिससे पुष्टि हो जाएगी कि अकाउंट धारक को पैसे चले गए हैं। 

For More Information : https://www.whatsapp.com/payments/in

Leave a Reply

%d bloggers like this: