

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से लिया संन्यास
पाकिस्तान के 28 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर ने आज अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया है। पाकिस्तान के लिए उन्होंने कुल 147 मैचों में 259 विकेट लिए हैं।
पाकिस्तान क्रिकेट फैंस के लिए यह किसी बुरी खबर से कम नहीं है जिस समय पाकिस्तान क्रिकेट अपने खराब परफॉर्मेंस से उबरने की कोशिश कर रहा है उसी समय उसे अपने सबसे बेहतरीन गेंदबाज मोहम्मद आमिर को खराब मैनेजमेंट के कारण खोना पड़ा।
मोहम्मद आमिर का कहना है चूहा वर्तमान पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड हे मैनेजमेंट से खुश नहीं है और उनके अंदर क्रिकेट नहीं खेलना चाहते हैं, वही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने उनके इस फैसले को निजी बताया है और इसका स्वागत किया है।
https://platform.twitter.com/widgets.jsJUST IN: PCB have confirmed that Mohammad Amir has stepped down from international cricket.
— ICC (@ICC) December 17, 2020
🇵🇰 147 internationals
☝️ 259 wickets
🎖️ 2009 @T20WorldCup champion
🏆 2017 ICC Champions Trophy winner
What is your favourite moment of the Pakistan pace bowler? pic.twitter.com/ilUAaZxSrM