Road Accident In Sambhal Of Uttar Pradesh: 8 dead, several injured
उत्तर प्रदेश के संभल में भीषण सड़क हादसा 8 यात्रियों की मौत

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद-आगरा हाईवे पर चंदौसी के धनारी कस्बे में आज सुबह घने कोहरे के कारण भीषण सड़क हादसा घटित हुआ है। इस दर्दनाक सड़क हादसे में आठ यात्रियों की मौत हो गई है, जबकि 18 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
जानकारी के अनुसार, घने कोहरे में गन्ने से लदे ट्रैक्टर ट्रॉली को ओवरटेक करते समय रोडवेज बस और टैंकर की टक्कर हुई है। रोडवेज बस में लगभग 42 लोग सवार थे।
फिल्हाल मृतकों की संख्या और बढ़ सकती है। मृतकों के शवों को बस से अभी निकाला जा रहा है।