India Post Payment Bank Started its own UPI app ‘DakPay’
भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक डाकपे की शुरुआत

भारतीय डाक विभाग और इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक्स (IPPB) ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए आज एक नया डिजिटिल पेमेंट एप डार्कपे (DakPay) लॉन्च किया है।
DakPay के जरिए केवल डिजिटल पेमेंट हीं नही, बल्कि इसके जरिए संबंधित बैंक और डाक की अन्य सेवाओं का भी लाभ उठा सकेंगे। इसे यूज करने के लिए डाकपे एप में डिजिटल पेमेंट के लिए क्यूआर कोड स्कैन करने की सुविधा है।
जानें कैसे काम करता है DakPay एप:
DakPay एप एक फ्री एप है, जिसे गूगल प्ले-स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं। डाउनलोड करने के बाद नाम, मोबाइल नंबर और पिन कोड के साथ एप में प्रोफाइल बनानी होगी। इसके बाद आप अपने बैंक अकाउंट को एप से लिंक कर सकते हैं।
आप चाहें तो एक से अधिक बैंकों को भी लिंक कर सकते हैं। इसके बाद आप यूपीआई या किसी अन्य तरह का मनी ट्रांसफर कर सकेंगे। इस एप में भी आपको यूपीआई एप की तरह चार अंकों का एक पिन बनाना होगा। इस एप से आप किराना स्टोर से लेकर शॉपिंग मॉल तक हर जगह पेमेंट कर सकते हैं।